CRIME

जहरीली शराब से 7 मौतों के बाद से फरार, मुख्य आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू गिरफ्तार

मुख्यमंत्री की घुड़की के बाद पुलिस ने पकड़ा ”घोंचू ”

भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से किया गया निष्कासित

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादूनः राजधानी के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब से हुई 7  मौतों के बाद से फरार घटना के  मुख्य आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।  बीती सायं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सख्ती के बाद पुलिस प्रशासन ने अजय सोनकर की तलाश में हाथ-पैर मारने शुरू कर दिया था वहीँ सोमवार को ही भाजपा ने घोंचूं को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से अजय सोनकर उर्फ घोंचू की गिरफ्तारी के लिए देहरादून में कई पुलिस टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ कार्रवाई को अंजाम देने में जुटे थी। लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ पायी थी। वहीं बीते दिन मुंबई से लौटने के तुरंत बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री ने सख्त तेवर दिखाए उसके बाद से ही पुलिस की बेचैनी और बढ़ गयी थी। 

वहीं, मामले में जानकारी देते हुए महानिदेशक अशोक कुमार (अपराध व कानून व्यवस्था) ने बताया कि मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पुलिस ने भी किसी राजनीतिक दबाव में न आते हुए मुख्य आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू की गिरफ्तारी के कड़े आदेश ही नहीं दिए बल्कि पुलिस को निर्देशित किया गया था कि अगर जल्द ही घोंचू की गिरफ्तारी नहीं होती तो ऐसे में उसके घर की कुर्की की जाए। 

पूर्व में कांग्रेस पार्टी से पार्षद रहे और वर्तमान में बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय नेता के रूप में पहचान रखने वाले अजय सोनकर उर्फ घोंचू पर आधा दर्जन से ज्यादा नामजद संगीन मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं। 

Related Articles

Back to top button
Translate »