RUDRAPRAYAG
सोनप्रयाग-गौरीकुंड शटल सेवा परिवहन विभाग का सराहनीय प्रयास

-
सुबह 3 बजे से देर रात्रि 12- 1 बजे तक सेवा दे रही है शटल
-
रात्रि व सायं 8 से 9 बजे के बीच होना पड़ता है बहुत सक्रिय

गुप्तकाशी : भले ही इस शटल सेवा को संचालित करने में RTO कार्मिकों को, अत्यधिक थकाने वाली सेवा को, सावधानी और परिश्रम से निष्पादन करना पड़ता है। यात्रा के चरम समय विशेषतः मई और जून मे तो सुबह 3 बजे से शटल सेवा के इच्छुक यात्रियों लंबी पंक्ति लग जाती है जो देर रात्रि 12- 1 बजे तक केदारनाथ व गौरीकुंड से लौटने वाले यात्रियों के साथ चलती रहती है। लगभग 120 के आसपास मैक्सीज सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच अधिक से अधिक 5 km के 6 से 7 मीटर चौड़े रास्ते पर अनवरत बैडमिंटन की शटल की तरह दोनों पार्किंग के बीच बिना रुके चलती रहती है और कई बार तो 30- 40 हज़ार से अधिक यात्रियों को न केवल ढोते है बल्कि उन्हें पहले सलीके से व्यवस्थित तरीके से वाहनों में बिठाते हैं।
जिस कार्य मे घंटो तक देश के भिन्न भिन्न भागों से आये लोगों को डील करना टेढ़ी खीर होता है । कई बार तो स्थिति बड़ी विकट हो जाती है। इस अत्यधिक इस संकरे और अत्यधिक हाई प्रोफाइल मार्ग पर सुरक्षित एवम सुविधाजनक परिवहन संचालन के लिए RTO कार्मिक सुबह 4 बजे से रात्रि 1 बजे तक गाड़ियों का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करतें हैं। यद्यपि पहले के वर्षों में RTO ने अपने सीमित कार्मिको के बूते यह भारी भरकम व्यवस्था सोनप्रयाग में संभाली । लेकिन इस वर्ष 2019में पुलिस का सहयोग भी रहा । लेकिन सोनप्रयाग में पुलिस कर्मियों द्वारा सुबह की 4 से 12 की शिफ्ट के बाद उपलब्ध न होने से RTO कर्मियों पर ही सारा भार पड़ता है।
बार -बार संज्ञान में लाये जाने पर पुलिस द्वारा 12 से सायं 8 तक कि शिफ्ट में सहयोग किया जाता है। लेकिन सोनप्रयाग में RTO के वही कर्मी सुबह की प्रथम शिफ्ट से रात्रि की तीसरी शिफ्ट के लिए न केवल यातायात व्यवस्था के नियमन अपितु शटल सेवा के विधिवत संचालन हेतु स्थानीय वाहन संचालको के संपर्क में तो रहते ही हैं अपितु उन्हें यात्रियों के लिए मित्रवत सेवा देने के लिए भी मोटिवेट करते है।
मई -जून में यात्रा के चरम दिनों में यह लगभग 18 घंटे की कमरतोड़ ड्यूटी RTO के कार्मिक रहने,खाने , ड्यूटी साइट में किसी उपयुक्त व्यवस्था के अभाव में पूरी तत्परता से करते हैं । शायद ही कोई कार्मिक ड्यूटी समापन के पश्चात स्वास्थ्य की दृष्टि से सामान्य रह पाता हो। मई और जून में यात्रा के चरम समय मे सीमित कार्मिको के बाद भी RTO द्वारा शटल सेवा का विगत कई वर्षों से सफल संचालन सराहनीय है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.