श्रद्धालुओं की आस्था के आगे बर्फवारी पड़ रही फीकी
रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की डगर आसान नहीं है। रास्ते में कईं कठिनाईयों से गुजरना पड़ेगा और बारिश व बर्फवारी की फरवाह किये बगैर ही आगे बढऩा होगा। इन दिनों ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा बाबा के धाम केदारनाथ में। बर्फवारी और ओलों की बरसात होने के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था डगमगा नहीं रही है।
दरअसल, केदारनाथ धाम के कपाट तीन मई को खुल गये थे और तब से लेकर आज तक कोई भी दिन ऐसा नहीं है जब बाबा के धाम में बारिश ने दर्शन नहीं दिये हों। हर दिन दोपहर बाद बाबा के दरबार में ओले गिरने के साथ बारिश और बर्फवारी हो रही है। भारी बर्फवारी और बारिश होने के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था डगमगा नहीं रही है। केदारनाथ मंदिर से लेकर सरस्वती नदी तक की दूरी करीब चार सौ मीटर की है और इतनी लम्बी कतार तक बाबा के भक्त लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। भारी बारिश हो या फिर ओले गिरे, उन्हें बस बाबा से मिलने का इंतजार रहता है और वे इसी आस में ठंड को भी भूल रहे हैं।
केदारनाथ धाम में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में मत्था टेकने को पहुंच रहे हैं और यात्रा का आंकड़ा भी एक लाख के करीब पहुंच गया है। यह आंकड़ा महज 13 दिनों में पार हुआ है और इस रिकार्ड ने पिछले के सभी रिकार्डों को भी तोडक़र रख दिया है। भगवान भोले करोड़ों हिन्दुओं का आस्था का केन्द्र हैं। देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल यहां पहुंचते हैं और बाबा के दरबार पर मत्था टेककर अपने को पुण्य का भागी समझते हैं, लेकिन इस बार यात्रा में मौसम की बेरूखी देखने को मिल रही है। दोपहर हो रही बारिश सीधे सांय छ: बजे बाद रूक रही है। ऐसे में जहां श्रद्धालु हेली सेवा के जरिये केदार धाम नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहीं रास्तों में तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा विद्युत, दूर संचार व्यवस्था भी लडख़ड़ा रही है।
भारी बरसात के कारण जीएमवीएन के लगाये गये टैंट भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं और इन टैंटों में तैनात कर्मचारियों को अब दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। केदारनाथ धाम में तैनात एसआई विपिन चन्द्र पाठक ने बताया कि केदार धाम का मौसम पल-पल में बदल रहा है। ऐसी स्थिति में हर आधे घंटे में मौसम को चैक किया जा रहा है। मौसम सही होने पर ही यात्रियों को दर्शन करवाये जा रहे हैं। सरस्वती पुल तक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। बुजुर्ग व विकलांग यात्रियों की मदद के लिए पुलिस के जवान तैनात हैं। उन्होंने कहा कि बर्फवारी व ओले गिरने से यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है, फिर भी पुलिस के जवान यात्रियों की सेवा में तत्पर है।