नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आयोग की परीक्षाओं व भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले या आवेदन करने की इच्छा रखने वालों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है।
‘हेल्पलाइन’ (टोल फ्री नंबर 1800118711) सेवा को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और बेंचमार्क विकलांगता वाले अभ्यर्थियों की सहायता के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
हेल्पलाइन सभी कार्य दिवसों (कार्यालय समय के दौरान) चालू रहेगी। उक्त श्रेणियों के अभ्यर्थी यदि किसी भी परीक्षा व भर्ती के आवेदन पत्र को भरने में किसी भी कठिनाई का सामना कर रहे हैं या आयोग की परीक्षाओं व भर्ती से संबंधित कोई पूछताछ करना चाहते हैं, तो सहायता के लिए इस हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।