दहेज़ की खातिर पाँच माह की गर्भवती को ससुरालियों से पंखे से लटकाया !

- रविवार की रात काजल ने बताया था अब मारपीट बर्दाश्त नहीं कर सकती
देहरादून : सरकार और समाजसेवी संगठनों के तमाम प्रयासों के बाद भी समाज में दहेज़ को लेकर जनजागृति नहीं आ पायी है. लोग आज भी अपनी बहुओं को चाँद रुपयों की खातिर मारने से परहीज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। यहाँ ससुराल वालों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पाँच माह की गर्भवती बहू काजल को दहेज़ के कारण मार डाला है घटना की जानकारी मिलने के बाद से काजल के परिजन सदमे में है। मामले मे रायपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी के बिचली राई निवासी अनूप भण्डारी की बेटी काजल की शादी मई 2017 मे देहारादून के बालावाला भण्डारी मोहल्ला निवासी धर्मसिंह भण्डारी के पुत्र रोहित से हुई थी । दोनों ने प्रेम विवाह किया था । लेकिन आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही रोहित काजल को मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बनाने लगा । मामले में काजल की बुआ बबीता ने बताया की उसने भी कई बार रोहित को पैसे दिये । बीती रविवार की रात काजल ने फोन पर रोते हुये बताया था कि वह अब और मारपीट बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि उसके साथ रोज मारपीट हो रही है । लेकिन अगली सुबह यानि (आज) सोमवार को रोहित के घर से फोन आया की काजल ने खुदखुशी कर ली है ।
मामले में काजल की बुआ बबीता ने यह भी बताया की काजल से हुई बातचीत भी उन्होने रिकॉर्ड की है । काजल पाँच महीने की गर्भवती थी । परिजनों का कहना है की वह आत्महत्या बिलकुल नहीं कर सकती थी । उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।