Uttarakhand

आठ जुलाई को होंगे नगर पालिका श्रीनगर और बाजपुर के चुनाव

  • मतदान आठ जुलाई को और मतगणना 10 जुलाई को होगी

  • ऋषिकेश व देहरादून के एक-एक वार्ड में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । नगर पालिका परिषद श्रीनगर और बाजपुर के चुनाव आठ जुलाई को होंगे जबकि मतगणना 10 जुलाई को होगी। शासन से मिले कार्यक्रम के बाद शुक्रवार शाम को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है । इन निकायों में अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव के लिए प्रक्रिया 18 जून को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू होगी।वहीं ऋषिकेश और देहरादून नगर निगमों में एक-एक वार्ड में रिक्त चल रहे नगर निगम सदस्य पदों का उपचुनाव भी आठ जुलाई को होगा। इसके साथ ही दोनों निकायों और ऋषिकेश व देहरादून के एक-एक वार्ड में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। 

गौरतलब हो कि श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषद उन निकायों में शामिल हैं, जिनमें पिछले वर्ष राज्य में हुए निकाय चुनाव के साथ चुनाव नहीं हो पाए थे। हाईकोर्ट ने इन दोनों निकायों में 15 जुलाई तक चुनाव कराने के निर्देश सरकार को दिए हैं । इसके बाद सक्रिय हुई सरकार ने दोनों निकायों में अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों का आरक्षण तय करते हुए शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया। नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड संख्या तीन (दुर्गा मंदिर) और देहरादून के वार्ड संख्या 61 (आमवाला तरला) के सदस्य पदों के उपचुनाव का कार्यक्रम भी आयोग को भेजा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने शाम को श्रीनगर व बाजपुर नगर पालिका परिषदों के साथ ही ऋषिकेश और देहरादून नगर निगमों के एक-एक वार्ड में रिक्त चल रहे सदस्यों के उपचुनाव की अधिसूचनाएं जारी कर दीं। इन चुनावों की प्रक्रिया 18 जून को सुबह 10 बजे से नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू होगी। 19 जून को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 20 जून को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 जून को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 22 जून को सुबह 10 बजे से प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। आठ जुलाई को सुबह आठ बजे से मतदान होगा। 10 जुलाई को मतगणना होगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »