25 नवंबर को रिक्त पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम तय होने की संभावना
देव भूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। राज्य में अभी हाल ही संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्राम और क्षेत्र पंचायतों में रिक्त रह गए 30797 पदों के उपचुनाव को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। इस रिक्त पदों के लिए शासन ने प्रस्तावित उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। अब मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद 25 नवंबर को रिक्त पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम तय होने की संभावना है।
गौरतलब हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में बीती पांच, 11 व 16 अक्टूबर को तीन चरणों में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव हुए थे।
इस दौरान ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 30797 पदों पर नामांकन नहीं हुआ। इन रिक्त पदों में ग्राम पंचायत सदस्यों के सर्वाधिक 30663 पद हैं। इसके कारण बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने से पंचायतों का गठन नहीं हो पा रहा है।
वहीं विपक्ष ने भी रिक्त पदों को मुद्दा बनाते हुए सरकार और आयोग पर सवाल उठाकर निशाना साधा है। अब जबकि क्षेत्र पंचायतों में प्रमुखों और जिला पंचायतों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न हो चुके हैं तो रिक्त पदों के उपचुनाव की कसरत प्रारंभ की गई है।
सूत्रों के मुताबिक आयोग से प्रस्तावित कार्यक्रम मिलने के बाद शासन स्तर पर इसे लेकर मंथन चल रहा है। जल्द तिथियां तय कर दी जाएंगी। सूत्रों ने बताया के मुख्यमंत्री ने 25 नवंबर को इस बारे में आला अफसरों की बैठक बुलाई है।