Uttar PradeshUTTARAKHAND

उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश की राज्यसभा सीटों के लिए जारी हुआ चुनाव कार्यक्रम

उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल हो रहा समाप्त 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून :  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव (Rajya Sabha Election) की तारीख का ऐलान हो गया है।  राज्यसभा की 11 सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव होना है। और इसी दिन शाम को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इनमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से 10 और उत्तराखंड (Uttarakhand) की एक सीट है। अभी तक इन सीटों पर काबिज सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है।  चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस संबंध में मंगलवार को बयान जारी कर चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है।  
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को इन सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 27 अक्टूबर को नामांकन होंगे जबकि नाम वापसी की तारीख दो नवंबर है। वहीँ चुनाव नौ नवंबर को होगा और इसी दिन शाम को परिणाम घोषित होंगे।
गौरतलब हो कि उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य राजबब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इस बार भाजपा के 58 विधानसभा सदस्यों के कारण राज्य से रिक्त हो रही यह सीट भाजपा को मिलनी तय है।

Related Articles

Back to top button
Translate »