UTTARAKHAND

30 अक्टूबर को देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जनसभा से पहले वह सहकारिता विभाग की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे इस दौरान वह प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे विधानसभा चुनाव के लिहाज से अमित शाह के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह कार्यक्रम राजधानी देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड में आयोजित कराया जाएगा कार्यक्रम में 20000 की भीड़ जुटने की उम्मीद लगाई जा रही है।
2022 में विधानसभा चुनाव होने वाला है सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है उत्तराखंड में इतिहास बदलने की तैयारी में सत्तारूढ़ दल भाजपा भी पूरी ताकत लगा रही है अभी तक के इतिहास में कोई भी सत्तारूढ़ दल सत्ता बरकरार रखने में कामयाब नहीं हुआ लेकिन पूर्व में मिले जनादेश को आधार मानते हुए भाजपा अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहती है
5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से पूर्व कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं अमित शाह के दौरे से पूर्व भाजपा 30 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जुट गई है
30 अक्टूबर को देहरादून में अमित शाह की जनसभा को विशाल रूप दिए जाने का खाका तैयार किया जा रहा है इसी क्रम में देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई,
30 अक्टूबर को होने वाली गृह मंत्री की जनसभा को विशाल जनसभा के रूप देने को लेकर तैयारियां की गई।
केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह प्रदेश के सभी 670 पैक्स समितियों के कंप्यूटराइजेशन का शुभारंभ एवं विभागीय पत्रिका सहकार से समृद्धि की और का विमोचन करेंगे साथ ही दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों के चेक भी वितरित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »