NATIONAL

MP के तीन आईपीएस अधिकारी व अन्य के खिलाफ निर्वाचन आयोग ने दिया एफआईआर दर्ज करने के आदेश

केंद्रीय गृह सचिव से आईपीएस अधिकारियों और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव से पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने को भी कहा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी के घर से आयकर छापे में कालाधन पकड़े जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को तीन आईपीएस अधिकारियों व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

आयोग का दावा है कि इन अधिकारियों ने 2019 के आम चुनावों में इस कालेधन का इस्तेमाल करने में मदद की थी। आयोग ने साथ ही केंद्रीय गृह सचिव से आईपीएस अधिकारियों और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव से पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने को भी कहा है। निर्वाचन आयोग ने सीबीडीटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता का दावा किया गया था। आयोग ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी सीबीडीटी की रिपोर्ट भेजी है। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने आईपीएस अधिकारी सुशोवन बनर्जी, संजय माने, वी मधु कुमार और राज्य पुलिस के अधिकारी अरुण मिश्रा के खिलाफ याचिका दर्ज करने का निर्देश दिया है।

आयकर विभाग ने अप्रैल में कमलनाथ के पूर्व एसओडी प्रवीण कक्कर, सलाहकार राजेंद्र मिगलानी और अश्वनी शर्मा के मध्यप्रदेश और दिल्ली स्थित 52 ठिकानों पर छापा मारकर 14.6 करोड़ रुपये कालाधन पकड़ा था।

Related Articles

Back to top button
Translate »