देवभूमी मीडिया ब्यूरो — उत्तराखंड में रात करीब 2 बजे और सुबह 6.27 बजे दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक भूकंप का पहला केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई । तो वहीं दूसरा केंद्र पिढ़ोरागढ़ रहा। इस बार इसकी तीव्रता 4.3 रही।