UTTARAKHAND

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिर आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिर आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर : पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 थी. पहला भूकंप शनिवार (17 जून) को दोपहर 2:30 बजे जम्मू-कश्मीर में आया, जिसकी तीव्रता 3.0 थी। लेह में एक और आफ्टरशॉक महसूस किया गया, जो शनिवार रात करीब 9.44 बजे आया और इसकी तीव्रता 4.5 थी।तीसरा भूकंप जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारत-चीन सीमा के पास रात 9.55 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार तड़के 2.16 बजे पूर्वोत्तर लेह में 4.1 तीव्रता का चौथा भूकंप महसूस किया गया। हालांकि, भूकंप के बाद जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसके बाद रविवार तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के कटरा में 4.1 तीव्रता का पांचवां और आखिरी झटका फिर महसूस किया गया.

पिछले 5 दिनों में इतने भूकंप आए

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, दोपहर 2 बजे आए भूकंप का केंद्र जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ पहाड़ी रामबन जिले में था। भूकंप की गहराई सतह से पांच किलोमीटर नीचे 33.31 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.19 डिग्री पूर्वी देशांतर पर थी।

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले पांच दिनों में डोडा जिले में यह सातवां भूकंप था. इसके साथ ही आठ घंटे के भीतर चिनाब घाटी में 3.0 और 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर को भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है।

Related Articles

Back to top button
Translate »