द्वाराहाट विधायक महेश नेगी का अब 11 जनवरी को होगा DNA टेस्ट !
विधायक नेगी ने स्वास्थय कारणों का हवाला देते हुए आज कोर्ट में पेश होने पर जताई असमर्थता
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : द्वाराहाट से भाजपा विधायक के एक महिला से दुष्कर्म और बच्ची के जन्म के आरोप के चलते गुरुवार को डीएनए सेंपल लिया जाना था लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते कोर्ट में पेश होने में असमर्थता जता दी। जिसके बाद कोर्ट ने अब उन्हें 11 जनवरी को पेश होने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब हो कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी विधायक महेश नेगी का डीएनए के लिए ब्लड सैंपल देने के आदेश दिए हैं। इसके लिए उन्हें गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में उपस्थित होना था । जबकि कोर्ट के आदेश पर दून अस्पताल प्रबंधन को भी डीएनए सैंपल के लिए टीम भेजने के आदेश कोर्ट ने दिए थे। वहीं कोर्ट के आदेशानुसार, दून अस्पताल की मेडिकल टीम गुरुवार (आज) करीब 11:30 बजे कोर्ट पहुंच गई थी लेकिन विधायक के न आने की सूचना के बाद टीम वापस लौट गई।
कोर्ट से पता चला कि विधायक नेगी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार सुबह ही कोर्ट में एप्लिकेशन लगा दी थी। वहीं कोर्ट ने उनकी अर्जी पर विचार करने के बाद अब 11 जनवरी को अगली डेट लगा दी है। उसी दिन विधायक के डीएनए के लिए सैंपल लिए जाएंगे।