HEALTH NEWS
हिमालयन इंस्टीट्यूट के डाॅ. शहबाज अहमद को ISN की उपाधि
डायलिसिस के रोगियों को मिलेगा इंटरवेंशनल नेफ्रोलाॅजी का लाभ
आईएसएन फैलो उपाधि हासिल करने वाले उत्तराखण्ड के पहले नेफ्रोलॉलिस्ट
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
क्या है इंटरवेंशनल नेफ्रोलाॅजी
इंटरवेंशनल नेफ्रोलाॅजी, नेफ्रोलाॅजी की ही एक उभरती हुयी सबस्पेसिलीटी है। लंबे समय से गुर्दे की बीमारी या गंभीर स्थिति से जूझ रहे रोगी को डायलिसिस की जरुरत होती है।
गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे रोगी को डायलिसिस के दौरान समस्याएं भी आती है। जैसे डायलिसिस फिस्टूला में सिकुड़न आना या थक्का बनकर बंद हो जाना, डायलिसिस कैथेटर का काम नहीं करना इत्यादि। इंटरवेंशनल नेफ्रोलाॅजी इन्ही समस्याओं के निदान में सहायक होती है।