डॉ० अंकित जोशी ने की गढ़वाल मंडल अधिवेशन हेतु सभी प्रतिभागी शिक्षकों के लिए अवकाश की माँग

उत्तराखंड।
डॉ० अंकित जोशी ने की गढ़वाल मंडल अधिवेशन हेतु सभी प्रतिभागी शिक्षकों के लिए अवकाश की माँग
अपर निदेशक गढ़वाल मंडल को सभी प्रतिभागी शिक्षकों को अवकाश सहित अधिवेशन में प्रतिभाग करने की अनुमति देनी चाहिए । राज्य के दो मंडलों में प्रतिभागिता के लिए दोहरी व्यवस्था नहीं होनी चाहिए । अपर निदेशक गढ़वाल द्वारा बिना अधिवेशन स्थल की जानकारी के मंडल अधिवेशन का पत्र जारी किया गया है । शिक्षक संघ के वर्तमान संविधान के अनुसार अधिवेशन के पहले दिन शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी होती है जिसमें सभी शिक्षक प्रतिभाग कर सकते हैं जबकि दूसरे दिन डेलीगेट मतदान करते हैं । इसलिए सभी प्रतिभागियों को अवकाश देय होना चाहिए ।

डॉ० अंकित जोशी का मत है राजकीय शिक्षक संघ में सभी शिक्षकों को मंडल व प्रांत स्तर पर मत देने का अधिकार मिलना चाहिए और शासन स्तर पर लम्बित यह संशोधन मंडल चुनाव से पहले स्वीकृत हो कर इन मण्डल चुनावों से लागू होना चाहिए ।



