उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की CM धामी से मुलाकात

Delegation of Uttarakhand unemployed union met CM Dhami
मुख्यमंत्री के सामने रखीं सख्त नकल रोधी कानून, नकलचियों के नाम सार्वजनिक करने सहित कई मांगें
देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
गज़ब: स्वास्थ्य मंत्री..दावा 7 दिन का 17 दिन में भी नहीं बनी CMO के नाम पर सहमति
प्रतिनिधिमंडल ने सख्त नकल रोधी कानून, नकलचियों के नाम सार्वजनिक कर उन्हें प्रतिबंधित करने व आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों की जांच, AE/JE/PCS प्री ( लोअर अपर ) भर्तियों, प्रवक्ता भर्ती, पुलिस भर्ती ( शारीरिक परीक्षा सहित ) जांच की मांग की।
इस दिन खूलेंगे विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
प्रतिनिधिमंडल ने 30% महिला क्षैतिज आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट करने के साथ-साथ सिंचाई विभाग के 228 पदों को गतिमान भर्ती में जोड़ने की मांग भी रखी।
साथ ही उद्यान विभाग की भर्ती प्रक्रिया में वापस लिए गए अधियाचन को यथास्थिति रखने और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया से ए.पी.आई स्कोर पद्धति को हटाने को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, जितेंद्र ध्यानी, सुनिल नेगी, केशव, आशीष आदि लोग शामिल थे।