DEHRADUNUTTARAKHAND

दून पुलिस की कार्यवाही : 96 टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून।

शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाह जारी

96 टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

तस्करी मे प्रयुक्त मोटर साईकिल को किया सीज।

कोतवाली डोईवाला

आज 09-11-2024 कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी गेट हर्रावाला के पास 01 अभियुक्त दीपांशु कुमार स्व0 सत्यवीर सिंह को स्कूटी सख्या: यू0के0-14-बी-6616 पर 96 टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-327/24 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:

दीपांशु कुमार स्व0 सत्यवीर सिंह निवासी आनन्द नगर लेन न0-03 निकटगुप्ता भूसा स्टोर बालावाला जनपद देहरादन उम्र- 34 वर्ष

बरामदगी:

01: 96 टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब

02: घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-14-बी-6616

पुलिस टीम

1-उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी हर्रावाला

2-कानि0 तरूण कुमार

3-कानि0 आशीष राठी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »