World News

दलाई लामा को अरुणाचल जाने की भारत न दे इजाजत : चीन

दलाई लामा के प्रस्तावित दौरे पर भड़का चीन

बीजिंग  : चीन ने भारत को चेताया है कि अगर उसने तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को अरूणाचल प्रदेश की यात्रा की इजाजत दी तो द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर क्षति हो सकती है तथा नयी दिल्ली को भूमिका तय करनी चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह दलाई लामा को अरूणाचल प्रदेश का दौरा करने की इजाजत देने के फैसेले को लेकर चिंतित है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने दलाई लामा के आगामी अरूणाचल दौरे के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, हम इस खबर को लेकर चिंतित हैं। चीन—भारत सीमा के पूर्वी हिस्से पर चीन का स्पष्ट और सतत रूख है। चीन ने दावा किया कि अरूणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है ।

लू ने कहा, दलाई गुट का अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहने का निंदाजनक रिकॉर्ड है। भारत को दलाई गुट के असली व्यवहार को लेकर बहुत स्पष्ट होना चाहिए। अगर भारत दलाई लामा को इस क्षेत्र में यात्रा करने के लिए आमंत्रित करता है तो इससे द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर क्षति पहुंचेगी।

दलाई लामा चार से 13 अप्रैल तक अरूणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। इस महीने में दूसरी बार है जब कि चीनी विदेश मंत्रालय ने दलाई लामा की इस प्रस्तावित यात्रा को लेकर आपत्ति जताई है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »