ENTERTAINMENT
जब बॉलीवुड एक्टर वरुण बडोला ने अपने पिता का 50 साल पहले गाया गाना गुनगुनाया


देहरादून : विश्वमोहन बड़ोला किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। मुंबई की चकाचौंध के बाद भी अपनी जड़ों यानि उत्तराखंड से आज भी जुड़े हुए हैं उनके पुत्र वरुण बड़ोला। फेसबुक पर उनके पिता विश्व मोहन बडोला द्वारा आज से 50 साल पहले आल इंडिया रेडियो पर गाया गया गाना काफी ट्रोल हो रहा है। इस गाने को खुद वरुण बडोला और कालिंदी बडोला ने अपनी वाल पर पोस्ट किया है। वरुण बडोला आजकल टीवी सीरियल ”मेरे डैड की दुल्हन” में लीड रोल को लेकर काफी लोक प्रिय हो रहे हैं। आप भी सुनिए Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.