HARIDWAR

DM दीपक रावत ने कोचिंग इंस्टीट्यूट में मारा छापा

रुड़की : उत्तराखंड में हाल ही में हुई जेई भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में आने के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने रुड़की के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की संदिग्ध भूमिका को  देखते  हुए वहां छापेमारी की। यह छापेमारी एक  शिकायत पर हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ की है ।

गौरतलब हो कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पिटकुल और ऊर्जा निगम में जेई भर्ती परीक्षा में रुड़की के एक ही इंस्टीट्यूट से 66 बच्चों के चयन पर सवाल उठने लगे थे। आयोग ने मामले की जांच कराने के आदेश दिए। जिस पर बुधवार को जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने रुड़की मालवीय चौक स्थित एक इंस्टीट्यूट में छापा मारा। डीएम ने बताया कि पांच नवंबर को परीक्षा हुई थी। इसका परिणाम फरवरी के प्रथम सप्ताह में आया था। कुल 252 अभ्यर्थी प्रदेशभर से चयनित हुए थे। जिनमें से  चयनियत 66  अभ्यर्थी रुड़की के इस इंस्टीट्यूट में कोचिंग करते थे।

वहीँ मामला  तब और संदिग्ध हो गया जब इंस्टीट्यूट संचालक ने खुद ही सोशल मीडिया पर ये प्रचारित किया कि उसके यहां पढ़ने वाले 90 फीसदी छात्रों का चयन हुआ है। डीएम के छापे के दौरान मौके पर मौजूद इंस्टीट्यूट के मैनेजर और एक शिक्षक से जब छात्रों से जुड़े कागजात और फीस की रसीद आदि मांगी गई तो वह नहीं दिखा पाए। जिस पर डीएम रावत को मामला संदिग्ध लगा। डीएम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान इंस्टीट्यूट से जुड़े तीन लोगों के मोबाइल को जब्त कर लिए गए हैं। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »