CAPITAL

इंडिगो ने शुरू की देहरादून से चेन्नई और हैदराबाद के लिए सीधे हवाई सेवा

देहरादून : जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि देहरादून से हैदराबाद, चेन्नई और कोचीन जाने वाले यात्रियों के लिये इंडिगो ने सीधी विमान शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इंडिगो के 180 सीटर विमान की यह सेवा बीती रविवार से शुरू हो गयी है। उनके अनुसार इंडिगो की यह विमान सेवा  सप्ताह में एक दिन हर रविवार को देहरादून से चलकर हैदराबाद और चेन्नई जाएगी । उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत जाने वाले और दक्षिण भारत से आने वाले यात्रियों के लिये यह विमान सेवा काफी सुविधाजनक रहेगी।

 एयरपोर्ट के निदेशक  के अनुसार इंडिगो का यह 180 सीटर विमान सुबह साढे सात बजे कोचीन से उड़ान भरेगा। विमान चेन्नई पहुंचकर 9 बजकर 25 मिनट पर चेन्नई से उड़ान भरेगा। इसके बाद यही विमान हैदराबाद पहुंचेगा और 11 बजकर 10 मिनट पर देहरादून के लिये उड़ान भरेगा और जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर उतरेगा। यही विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 2 बजे हैदराबाद के लिये उड़ान भरेगा। हैदराबाद पहुंचकर दोपहर बाद 4 बजकर 40 मिनट पर हैदराबाद से चेन्नई के लिये उड़ान भरेगा। 

गौरतलब हो कि इससे पहले जौलीग्रांट से बेंगलुरु के लिये इंडिगो की सीधी सेवा है और मुंबई के लिये वाया दिल्ली इंडिगो अपनी सेवा दे रहा है। वहीं लखनऊ के लिये भी इंडिगो की सीधी विमान सेवा देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से है। इंडिगो ने दक्षिण भारत के लगभग सभी मुख्य नगरों चेन्नई, हैदराबाद, कोचीन और बेंगलुरु के लिये हवाई सेवाएं शुरू कर दी गयी हैं।  

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »