चाईंशील भेजने वाली ट्रैकिंग एजेंसी पर जिला प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा
- दो ट्रैकर्स की मौत को जिला प्रशासन में माना एजेंसी की लापरवाही
पुरोला (उत्तरकाशी)। चाईंशिल ट्रैक पर दो पर्यटकों की मौत के मामले में ट्रैकिंग एजेंसी के खिलाफ उत्तरकाशी जिला प्रशासन व वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। यह मुकदमा मोरी थाने में दर्ज कराया गया है। चार्इंशिल ट्रैक पर एक सप्ताह पहले ट्रैकिंग पर गए पर्यटकों के मामले में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम पुरोला को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
दोनों पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। जिसमें एक और पर्यटक की मौत 12 अप्रैल की रात को देहरादून के दून अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। शुक्रवार को डीएम डॉ. आशीष चौहान ने इस मामले में ट्रैकिंग एजेंसी की लापरवाही मानी तथा एसडीएम पुरोला को ट्रैकिंग एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। ट्रैकिंग एजेंसी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।