HEALTH NEWS

“द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल” सतपुली में डायलिसिस की सुविधा शुरू

आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों के लिए  “द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल” है वरदान 

अस्पताल में बीपीएल मरीजों को डायलिसिस सुविधा लगभग निःशुल्क

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
सतपुली  : उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली हो देखते हुए माता श्री मंगला जी और भोले जी महाराज द्वारा सतपुली में स्थापित “द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल” ने पहाड़वासियों की उस धारणा को लगभग समाप्त कर दिया है जब पहाड़वासी सुदूरवर्ती इलाकों से बीमार लोगों को लेकर प्रदेश के तराई वाले उन इलाकों में ले जाने को मज़बूर थे जब यहाँ स्वास्थ्य सुविधाएँ ना के बराबर थी, लेकिन माता श्री मंगला जी और भोले जी महाराज के आशीर्वाद से सतपुली में  इस अस्पताल के बन जाने के बाद अब मैदानी क्षेत्र तक के लोग यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने पहुँचने लगे हैं। 
दरअसल पहाड़ हो या मैदानी इलाके आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों के लिए यह अस्पताल अस्तित्व में आने के बाद से ही बरदान साबित हो रहा है। माता मंगला जी और भोले महाराज के अथक प्रयासों से बजूद में आया यह अस्पताल आज प्रतिदिन दो हज़ार से ज्यादा रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की नहीं बल्कि उन्हें उपचार भी दे रहा है , इतना ही नहीं जिन बीमारियों के जांच अथवा जिन रोगियों को और अधिक उपचार के लिए अन्यत्र बड़े अस्पतालों में भेजना होता है, “द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल” ने उनकी भी व्यवस्था की हुई है। इनके लिए नॉएडा, दिल्ली और चंडीगढ़ के बड़े अस्पतालों से संपर्क बनाया गया है और वहां भी यहाँ से रेफर किए गए रोगियों की ठीक इसी तरह सेवा होती है जैसे “द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल” में होती है।
सतपुली के इस “द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल”में अब एक और सुविधा जुड़ गयी है जिसके लिए गंभीर रोगियों को बाहर ले जाना पड़ रहा था।  सतपुली के चमोलीसैंण के इस अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा पिछले माह नवंबर से शुरू हो गई है। जिसका अब तक 12 से अधिक लोग लाभ उठा चुके हैं। 
अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एचएस मिन्हास ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में बीपीएल मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। जबकि अन्य मरीजों से एक बार डायलिसिस करवाने के सरकारी दर से भी कम महज 800 रूपए चार्ज किए जाएंगे। अस्पताल के सीनियर डायलिसिस टैक्नीशियन केशव कौशल ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू होते ही नजीबाबाद और मंडल मुख्यालय पौड़ी से भी किडनी मरीज डायलिसिस के लिए सतपुली के “द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल” पंहुच रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »