NATIONAL

सावंत क़े शपथ ग्रहण में पहुंचे धामी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोवा में प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने प्रमोद सावंत को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के कुशल नेतृत्व में गोवा विकास के नये आयाम प्राप्त करेगा।

मुख्यमंत्री धामी सोमवार को गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने गए। सावंत को बधाई देने के साथ ही धामी ने गोवा सरकार के नव नियुक्त मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी शुभकामनाएं दीं।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे। धामी के शपथ ग्रहण समारोह में भी योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। उनके शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनने में पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »