NATIONAL
भारतीय सेना ने “डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC)” का सफल परीक्षण किया
देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में विकसित “डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC)” देश भर में माल की तेजी से आवाजाही प्रदान करता है। भारतीय सेना ने सोमवार (14 जून 2021) को वाहनों और उपकरणों से लदी एक सैन्य ट्रेन को न्यू रेवाड़ी से न्यू फुलेरा तक ले जाकर एक सफल परीक्षण किया, जो डीएफसी की प्रभावशीलता को प्रमाणित करता है।
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) और भारतीय रेलवे के साथ भारतीय सेना द्वारा जटिल और समन्वित समन्वय सशस्त्र बलों की लामबंदी क्षमता में काफी वृद्धि करेगा। ये परीक्षण राष्ट्रीय संसाधनों के अनुकूलन और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के बीच सहज तालमेल हासिल करने के लिए “संपूर्ण राष्ट्र दृष्टिकोण” का हिस्सा है।