आठ प्राइमरी शिक्षकों को विभाग ने दी जार्चशीट,हो सकता हैं मुकदमा दर्ज

- विभागीय कार्यवाही में फर्जी शिक्षकों की जल्द खुलेगी पोल
हरिद्वार : उत्तराखंड में एसआईटी की शिकायत के बाद हरिद्वार जिले के आठ प्राइमेरी शिक्षकों को विभाग ने चार्जशीट सौंप दी है। अगर अगले 15 दिन में इन्होंने अपने डाक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं कराए तो इन्हें बर्खास्त माना जायेगा।एसआईटी ने जांच के दौरान इन टीचरों के डाक्यूमेंट्स मांगे थे। विभाग के पास इनके डाक्यूमेंट्स ना होने के कारण इनसे ही डाक्यूमेंट्स मांगे गए थे। लेकिन वे अपने डाक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं करा पाए. इसके बाद एसआईटी ने इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हरिद्वार के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह सैनी को पत्र लिखा था।
सैनी के अनुसार इन टीचरों को चार्जशीट देते हुए उन्हें 15 दिन में अपने असली डाक्यूमेंट्स उपलब्ध कराने को कहा गया है।अगर ये इस दौरान अपने डाक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं करा पाते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा. इनमें से कुछ शिक्षक तो लंबी छुट्टी पर चले गए हैं।
एसआईटी द्वारा की जा रही जाँच में सहयोग न करने के फलस्वरूप अब पूरे शिक्षा महकमे के टीचर्स की साख पर बट्टा लग रहा है।आपको बताते चलें कि जिन शिक्षकों के डाक्यूमेंट्स फर्जी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ ही उनको नियुक्ति देने वाले विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी इस मामले में शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय का कहना है कि शिक्षा विभाग के अफसरों को एसआईटी की जांच में पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े को नहीं सरकार सहन नहीं करेगी
वहीँ मामले की कर रही एसआईटी प्रभारी श्वेता चौबे ने बताया कि जाँच के दौरान डाक्यूमेंट्स ना मिलने या फर्जी पाए जाने वाले आठ शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे और विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को लिखा गया है। विभाग की ओर से उन्हें चार्जशीट देने की बात एसआईटी को बताई गई है।