CAPITAL

बूचड़खानों को बंद करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

देहरादून । बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महानगर देहरादून में चल रहे अवैध बूचड़खानों को तत्काल बंद किये जाने की मांग को लेकर नगर निगम व जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मामले शीघ्र ही त्वरित गति से कार्यवाही की जाये, अन्यथा सड़कों पर उतरकर आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस दौरान नगर निगम की नगर आयुक्त रवनीत चीमा व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

बजरंग दल महानगर व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता नगर निगम में महानगर संयोजक विकास वर्मा के नेतृत्व में इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने महानगर में चवलने वाले अवैध बूचडखानों को तत्काल बंद किये जाने की मांग को लेकर नगर निगम व जिलाध्किरी कार्यालय में प्रदर्शन किया और कहा कि इस मामले में शीघ्र ही त्वरित गति से कार्यवाही की जाये, अन्यथा सड़कों पर उतरकर आंदोलन को तेज किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा है कि इनामुल्ला बिल्डिंग, ब्रहमपुरी, आजाद कालोनी, भारूवाला, मोरोवाला, मेहूंवाला, सेलाकुई, रायपुर व्रफासिंग सहित अन्य मुख्य चिन्हित जगहों पर गोवंश का भी कटान किया जाता है जो उचित नहीं है और इन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाये जाने की आवश्यकता है।

वक्ताओं का कहना है कि इन बूचडखानों से शहर की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और जिनमें लगातार बढोत्तरी हो रही है और सबसे अध्कि रोष व्यक्त करने का विषय शहर के मंदिरों के आसपास कच्चे व पके मांस की विव्रफय की दुकाने लगातार खोली जा रही है, उनका कहना है कि इन दुकानों को भी तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए और मंदिरों के आसपास इस प्रकार की दुकानें किसी भी दशा में सहन नहीं की जायेगी। उनका कहना है कि पूर्व में भी कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जो चिंता का विषय है। उनका कहना है कि मंदिरां के आसपास मांस विव्रफय की दुकानों को तत्काल हटाया जाये, उनका कहना है कि जिनमें धरमपुर हनुमान मंदिर, दिलाराम बाजार के कृष्ण मंदिर के आसपास के क्षेत्रा में सांयकालीन जहां पूजा का कार्य होता है वहीं सड़कों पर ध्डल्ले से मांस मच्छी की दुकानें सजने लगती है।

उनका कहना है कि ब्रहमपुरी वार्ड में पूर्व में दो बूचड़खाने थे जो वर्तमान में एक दर्जन से अध्कि हो गये है, यह भी चिंता का विषय है और अभी तक इस ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उनका कहना है कि इस ओर जल्द ही कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया और नगर आयुक्त रवनीत चीमा ने कहा कि इस कार्य में कई विभागों से समन्वय स्थापित करना पड़ता है और जिलाध्किरी से इस ओर वार्ता कर जल्द ही उचित कार्यवाही की जायेगी।

इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर भी उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया और जिलाध्किरी को ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में विकास वर्मा, भावना शर्मा, गौरव ढिंगरा, अशोक कुमार, मनीष वर्मा, राजीव बरनवाल, संतोष खत्रा, आशू चौहान, आशीष गौड, नितेष कुमार, विजय मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »