नयी दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से राज्य से सम्बन्धित कई विषयों सहित उत्तराखण्ड में एक अतिरिक्त अर्द्ध-सैनिक प्रशिक्षण संस्थान एवं भर्ती केन्द्र की स्थापना की मांग की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है तथा राज्य के युवा भी देश सेवा के कार्य को प्राथमिकता देते है. प्रदेश में एक अतिरिक्त अर्द्ध-सैनिक प्रशिक्षण संस्थान और अर्द्ध-सैनिक भर्ती केन्द्र की स्थापना से नवयुवकों को सेना एवं अर्द्ध सेना बलों से जुड़ने के अधिक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बीएडीपी (बॉर्डर एरिया डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट) के अधीन संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में भी केन्द्रीय गृह मंत्री से चर्चा की. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से सीमान्त क्षेत्रों के विकास में तेजी आएगी तथा पलायन की समस्या के समाधान में भी मदद मिलेगी.