Uttarakhand
एलटी भर्ती परीक्षा में धांधली की आशंका,सीएम से जांच की मांग

- 30 चयनित छात्रों के मनोविज्ञान में शत प्रतिशत अंक पर संदेह
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड से एक बार फिर भर्ती परीक्षा में धांधली की खबर आ रही,हांलाकि ये अभी जांच का विषय है कि धांधली हुई भी है या नहीं लेकिन जिस तरह तथ्य को सामने लाया गया है,उससे लगता है कि दाल में कुछ काला हो सकता है।
मामला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दरबार तक पहुंच गया है,मामला उन बेरोगारों के द्धारा उठाया गया है,जो खुद इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए थे,बेरोजगारों के द्वारा 30 चयनित शारीरिक शिक्षक के चयन को लेकर मामला उठा है,जिसमें 30 चयनित छात्रों के मनोविज्ञान में शत प्रतिशत अंक आने पर भर्ती प्रक्रिया में आंशका जाहिर कर जांच की मांग की गई।
मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में बेरोजगारों ने 30 चयनित छात्रों के ओ एमआर सीट भी सौंपी है। जबकि बेरोजगारों ने सबसे बड़ा सवाल खड़ा ये किया है कि चयनित अभ्यिार्थियों में से कुछ ने तो ओएमआर सीट भरने में अनुक्रमांक अंग्रेजी में वन टू और थ्री वर्तनी को सही नहीं लिखा गया है।
मामला बेरोजगारों के द्वारा कोर्ट के समक्ष भी लाया गया है,और अब मुख्यमंत्री के समक्ष भी लाया गया है,ऐसे में अब देखना यह होगा कि जिस भर्ती परीक्षा की मांग बेरोजगार कर रहे है,उस भर्ती परीक्षा की जांच आशंका के बाद सरकार जांच कराती है या नहीं।