NANITALUttarakhand

दिल्ली के पर्यटकों की नैनीताल में कार गिरी खाई में, चार की मौत

नैनीताल : नैनीताल से करीब पांच किलोमीटर आगे पाइंस के पास दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में जा गिरी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद खाई से चारों पर्यटकों के शव बाहर निकाला लिए गए हैं।
हादसा नैनीताल-भवाली रोड पर पाइंस के पास आधी रात के बाद करीब दो बजे हुआ। इको स्पोर्टस फोर्ड कार के करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात को खाई में उतरना काफी मुश्किल भरा काम था।

तभी से तल्लीताल के एसओ प्रमोद पाठक, ज्योलीकोट चौकी प्रभारी मनवर सिंह करीब दो दर्जन एसडीआरएफ, पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ रेस्क्यू में जुट गए। इस खाई में खड़ी चट्टान है। ऐसे में गहरी खाई से शव निकालने में भी रेस्क्यू टीम को दिक्कत आ रही है। दोपहर करीब दो बजे तक चारों के शव बाहर निकाल लिए गए। चारों युवकों की उम्र करीब बाइस से पच्चीस साल के बीच बताई जा रही है।

अभी इन युवकों से मिले परिचय पत्र के आधार पर तीन की ही पहचान हो सकी। इनमें अंशु कुमार पुत्र मुकेश निवासी ए 140 उत्तराखंड एन्क्लेव नाथुपुर बोराड़ी दिल्ली, नितिन शर्मा पुत्र लाजपत शर्मा निवासी राजापार्क रानीबाग दिल्ली, राहुल चौधरी पुत्र के चौधरी राजीव नगर दिल्ली शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »