NATIONAL

फिल्म दिखाए जाने से पहले सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान हो: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: सिनेमाघरों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान बजाया जाएगा. ये आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. कोर्ट ने ये भी कहा है कि राष्ट्रगान के वक़्त स्क्रीन पर तिरंगा दिखाया जाए. हॉल में मौजूद लोग राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हों.

14 साल से लंबित मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अंतरिम आदेश जारी किया. कोर्ट ने कहा व्यावसायिक फायदे के लिए राष्ट्रगान के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रगान को संविधान के मुताबिक 52 सेकंड में ही गाया जाए. राष्ट्रगान या उसके अंश को किसी भी असम्मानजनक जगह पर न छापा जाए.

कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो सभी राज्यों को अदालत के आदेश के पालन के लिए निर्देश जारी करे. सरकार की तरफ से कोर्ट में मौजूद एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि ऐसा 10 दिन में कर दिया जाएगा.

जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा “आप कौन हैं? अगर आप भारतीय हैं तो आपको राष्ट्रीय गान के सम्मान में खड़े होने में तकलीफ नहीं होनी चाहिये. लोगों को इस बात का अहसास कराया जाना चाहिये कि यह मेरा देश है. यह हर भारतीय नागरिक का दायित्व है कि वो भारतीय झंडे और राष्ट्रीय गान का सम्मान करे.”

इस मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी को होगी.

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »