UTTARAKHAND

देहरादून से टिहरी, श्रीनगर, गौचर हेली सेवा आज से होगी शुरू

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह हरी झड़ी दिखाकर शुरू करेंगे हेली सेवा 

हवाई सेवा प्रत्येक गंतव्य तक पहुँचने में 20 से 25 मिनट का समय लेगी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उड़ान योजना के तहत बुधवार से देहरादून से नई टिहरी, श्रीनगर और गौचर के बीच हेली सेवा शुरू होने जा रही है। या हवाई सेवा फिलहाल सप्ताह में तीन दिन ही उपलब्ध होगी और यह हेलीकाप्टर सहस्त्रधारा हेलोड्रम के बजाय जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से चलेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार सुबह हरी झड़ी दिखाकर हेली सेवा को शुरू करेंगे।  
उड़ान योजना के तहत राज्य के आठ रूटों पर हेली सेवा संचालित की जानी है। इसमें से दूसरी सेवा बुधवार 29 जुलाई से शुरू होने जा रही है।
इस हेलिसेवा को भारत सरकार की पवनहंस कंपनी चलाएगी जिसका 11 सीटर हेलीकॉप्टर सुबह 9.40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 10 बजकर पांच मिनट पर नई टिहरी उतरेगा, यहां से हेलीकॉप्टर श्रीनगर होते हुए 11 बजकर 50 मिनट पर गौचर पहुंचेगा। जहाँ से यह फिर इसी रूट से वाया श्रीनगर, नई टिहरी होते हुए दोपहर बाद ढाई बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेगा। शुरुआत में सेवा प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। इस रूट पर यह हवाई सेवा प्रत्येक गंतव्य तक पहुँचने में 20 से 25 मिनट का समय लेगी। 
पवन हंस के प्रतिनिधि राजीव अग्निहोत्री के मुताबिक दूसरे चरण में कंपनी मसूरी और अल्मोड़ा के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने जा रही है।
इससे पहले उड़ान योजना के हेरिटेज एविएशन का हेलीकाप्टर देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड और चमोली जिले में गौचर के बीच चल रहा था। जो मार्च में कोविड संक्रमण के बाद से बंद है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »