देहरादून रोड रेज की दहशत: शराबी युवकों ने फैमिली को दी धमकी, कार को किया क्षतिग्रस्त – फॉर्च्यूनर HR 42 J 8000 का मामला

देहरादून रोड रेज की दहशत: शराबी युवकों ने फैमिली को दी धमकी, कार को किया क्षतिग्रस्त – फॉर्च्यूनर HR 42 J 8000 का मामला
देहरादून के व्यस्त राजपुर रोड पर 30 मई 2025 की शाम को एक परिवार के साथ हुई भयावह रोड रेज की घटना ने शहर को दहला दिया है।
घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ क्लॉक टावर से बहल चौक की ओर जा रहा था। तभी एक सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर (रजिस्ट्रेशन नंबर HR 42 J 8000) ने अचानक खतरनाक ढंग से ओवरटेक करते हुए उनकी गाड़ी के सामने कट मारा।
पीड़ित के एक करीबी मित्र के अनुसार, फॉर्च्यूनर में सवार युवक नशे में थे और उन्होंने पीड़ित की कार को जबरन रुकवाकर हिंसक हमला किया।
हमलावरों ने पीड़ित की कार पर लात-घूंसे मारे, सामने की विंडशील्ड तोड़ दी, साइड डोर का शीशा, एंटीना और साइड मिरर तोड़ दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित को उसकी पत्नी और बच्चों के सामने जान से मारने की धमकियाँ भी दीं।
बताया जा रहा है कि कार में लगे डैश कैम में पूरी घटना की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग है। रिकॉर्डिंग में यह भी सुनाई देता है कि पुलिस ने एक बार फॉर्च्यूनर को रास्ते में रोका था, लेकिन जब पीड़ित अपनी फैमिली को सुरक्षित स्थान पर छोड़कर वापस लौटा, तब तक SUV और उसमें सवार लोग वहां से गायब हो चुके थे।
वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर HR 42 J 8000 फर्जी या छेड़छाड़ किया हुआ प्रतीत होता है, क्योंकि यह नंबर असली गाड़ी के मॉडल से मेल नहीं खाता।
घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई अपडेट नहीं मिलने पर पीड़ित ने निराशा जताई है। इससे पुलिस की तत्परता और जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देशभर में रोड रेज की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। नागरिकों की मांग है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई, अपराधी वाहनों की रियल-टाइम ट्रैकिंग और सार्वजनिक सड़कों पर परिवारों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।