देहरादून पुलिस ने धर दबोचा मुन्ना भाई, इस परीक्षा में दे रहा था परीक्षा
देहरादून पुलिस ने धर दबोचा मुन्ना भाई, इस परीक्षा में दे रहा था परीक्षा
फ़र्ज़ी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने आये एक व्यक्ति को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून : फ़र्ज़ी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने आये एक व्यक्ति को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, कल रविवार 17.12.2023 को के0मा0शि0बार्ड द्वारा एकलव्य माडल आवासीय विद्यालयों हेतु हास्टल वार्डन के पदों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा में अभ्यर्थी मुकेश रावत पुत्र सतीश रावत निवासी म0न0 407 अण्डाला थाना खैर जिला अलीगढ उ0प्र0 के नाम पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने आया था।
इस मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 419/420/120बी भादवि में गिरफ्तार गिया गया। जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0स0 242/23 धारा 419/420/120बी भादवि पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त का नाम पताः-अमन कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्राम व पो0 अन्डाला थाना टप्पल जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह राणा, कांस्टेबल 1040 चक्षु कुमार, कांस्टेबल 512 सतेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।