CRIMEUttarakhand

ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, 2 गिरफ़्तार

ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, 2 गिरफ़्तार

अभियुक्तों के क़ब्ज़े से 12 एटीएम कॉर्ड व 35,000/-रुपये नगद किये बरामद

बूढ़े लोगो व महिलाओ को ATM के बाहर खडे होकर अपने झांसे मे लेकर उनके ATM का पिन लेकर ATM बदल देते थे अभियुक्तगण

देहरादून : विकासनगर/दिनांक 14.12.2023 को वादी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र वाचस्पति भट्ट निवासी वार्ड न0 9 गुरुद्वारा गली सहारनपुर रोड हर्बटपुर ने चौकी हर्बटपुर थाना विकासनगर देहरादून पर आकर एक तहरीर दी थी कि दिनाक 14.12.2023 को अज्ञात अभि0 द्दारा धोखाधडी से खुद का पीएनबी का ATM बदल कर एक लाख दस हजार रुपये /- निकाल लेने एव एक प्रार्थना पत्र दिनाक 14.12.2023 को श्रीमती सदीकन का ATM कार्ड बदलकर धोखाधडी से एक लाख तीस हजार रुपये निकाल लने सम्बन्धित दाखिल किया दाखिला प्रार्थना पत्रो के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 420 भादवि मे अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये ।

पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत करते हुए मुखबीर तन्त्र को मामूर किया एंव घटना स्थल और आसपास के CCTV कैमरो का अवलोकन करते हुए मुखबीर की सूचना पर दिनांक 16.12.2023 को 02 अभियुक्तगणों को घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 प्लेटिना बिना, 12 ATM कार्ड व 35000 रुपये के साथ त्यागी फार्म हाउस हरबर्टपुर रोड विकासनगर से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

01 -पप्पु कुमार पुत्र चतुर सिह निवासी ग्राम उरली मतोली पो0केन्दुकी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 40 वर्ष

02-शिवा पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम फैरुपुर रामखेडा थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 28 वर्ष

बरामदगी का विवरण

1– मो0सा0 प्लेटिना बिना नम्बर चै0न0 MD2A76AX9MPH37531
2-अलग-अलग बैंकों के ए0टी0एम0 कार्ड कुल 12
3- 35 हजार रुपये

पुलिस टीम

1- SHO सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
2-व0उ0नि0 संजीत कुमार कोतवाली विकासनगर
3 उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई चोकी प्रभारी डाकपत्थर
4- उ0नि0 विवेक भण्डारी चोकी प्रभारी बाजार
4- कानि0 1026 शकल चन्द रमोला
5-कानि0 783 इकरार अंसारी
6 कानि01450 जगमोहन

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »