देश के अंतिम गांव माणा के सोमेश की कन्याकुमारी की 46 दिन में पूरी हुई यात्रा

भारत के अंतिम गांव माणा से कन्याकुमारी तक तय की 4033 किलोमीटर की दूरी
विधायक बद्रीनाथ महेंद्र भट्ट ने किया सोमेश की हिम्मत और जज्बे को सलाम, और दी बधाई
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : भारत का अंतिम गांव है माणा जहाँ से सोमेश पंवार ने अपनी साइकिल यात्रा शुरू एक नवंबर 2020 को शुरू की थी। ठीक 46 दिन की यात्रा पूर्ण करने के बाद सोमेश पहुंचा देश के दक्षिण के अंतिम छोर कन्या कुमारी। शायद भारत के इतिहास में उत्तर से दक्षिण तक वह भी साइकिल से यात्रा करने वाला सोमेश ऐसा पहला युवा होगा जो माणा गांव में पैदा हुआ है। उन्होंने माणा गांव से कन्याकुमारी तक की 4033 किलोमीटर की दूरी तय कर एक इतिहास तो जरूर रच दिया है।
सोमेश की इस यात्रा पर श्री बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी श्री उनियाल ने उत्साहित होकर कहा कि सोमेश पंवार की यात्रा से श्री बदरीनाथ से शुरू हुआ यह सूत्र जिसमें पूरा देश बंध गया है, उन्होंने गीता का एक उद्धरण देते हुए कहा…
मत्त: परतरं नान्यत्किञ्चिदस्ति धनञ्जय ।।
मयि सर्वमिदं प्रोतं सूत्रे मणिगणा इव ।।
(भगवान गीता में कहते हैं कि मुझसे भिन्न दूसरा कोई भी परम कारण नहीं है, यह सम्पूर्ण जगत सूत्र में सूत्र के मणियों के सदृश मुझमें गुँथा हुआ है)
उन्होंने कहा भगवान के यह वाक्य जिसका प्रमाण आज सोमेश के कन्याकुमारी पहुंचने पर मैं अनुभव कर रहा हूं क्योंकि एक बदरीनाथ जी ही हैं जिनके कारण हम सब लोग आपस में जुड़े हुए हैं और इस पूर्ण यात्रा में सबसे अहम भूमिका आप लोगों के सहायता की थी जो सभी जगह हुई हैं।
उन्होंने कहा सोमेश पंवार का माणा से कन्याकुमारी तक का अभियान सफल हुआ है यह सफर काफी लम्बा था लेकिन बदरीनाथ जी के चरणों से सोमेश को जो पूर्ण ऊर्जा प्राप्त थी, मुझे आशा है कि सोमेश के इस दृढ़ अभियान से सभी लोगों को ग्रीन हिमालय, क्लीन हिमालय और फिट इंडिया का संदेश जरूर मिला है।
https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=3507814782640634&id=100002364391207
एक नवम्बर को माणा से सोमेश की यात्रा को श्री बद्रीनाथ के धर्माधिकारी श्री भुवन चंद्र उनियाल जी ने मंत्रोच्चार के साथ शुरू करवाई ………………..
https://www.facebook.com/badrinath.temple.official/videos/675659430043578/
ठीक 46 दिन बाद कन्याकुमारी पहुंचकर सुनिए सोमेश पंवार ने क्या कहा ……
https://youtu.be/q9Ojm75kccw