STATES
दिल्ली में रहने वाले पहाड़ के लोग अब समझने लगे हैं राजनीतिक बातें !

चालीस लाख उत्तराखंड के प्रवासियों को नहीं दिया राजनीती में कोई स्थान
केजरीवाल ने उत्तराखण्ड के प्रवासियों को जीतने के बाद नहीं दिया कोई स्थान
पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह राणा,विनोद बछेती, मदनमोहन ढौंढियाल, राजेन्द्र बिष्ट,सहित लगभग 16 लोग हैं चुनाव लड़ने को तैयार

कुछ को छोड़ कर अधिकांश उत्तराखंड के प्रवासी जो बीजेपी में हैं आर्थिक स्थिति उनकी चुनाव में साथ नहीं दे रही है। अगर पार्टी चुनाव योग्यता के आधार पर लड़ाती है तो इनमे शतप्रतिशत उत्तराखंडी विधानसभा चुनाव जीत सकते हैं। जब मटियाला से मदनमोहन ढौंडियाल जी जो एक भूतपूर्व सैनिक और सेवानिवृत अधिकारी (गृह मंत्रालय ,भारत सरकार ) हैं ,इस विषय पर मीडिया ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा -मटियाला में पहाड़ के लोगों की घनी आवादी जरूर है ,लेकिन बीजेपी नेतृत्व जो तय करेगा उसके आधार पर एक अनुशासित सैनिक की तरह मैं काम करूँगा। फ़िलहाल मैं दिल्ली कैंट और मटियाला क्षेत्र का पर्वतीय प्रकोष्ठ बीजेपी से प्रभारी हूँ।


