DEHRADUNPOLITICSUttarakhand

देहरादून : CM के कार्यक्रम “मेरा बूथ सबसे मजबूत” में BJP कार्यकर्ताओं में चले लात घूंसे

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के मेरा बूथ, सबसे मजबूत, कार्यक्रम के दौरान भाजपाई आपस में भिड़ गये और काफी देर तक विवाद हो गया। देहरादून में भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने कहा-सुनी के दौरान मंडल पदाधिकारी के थप्पड़ जड़ा तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उस समय मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मचे हंगामे से वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

CBSE ने रद्द की इन 10 स्कूलों की मान्यता, देखें लिस्ट.

मंगलवार को आईटीडीए ऑडिटोरियम में भाजपा का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। कार्यक्रम समाप्त होने से ठीक पहले सीएम धामी बाहर निकले। उन्होंने गेट के पास ही मीडिया कर्मियों से बातचीत अभी शुरू ही की थी कि ऑडिटोरियम के अंदर पार्टी के कार्यकर्ता व एक युवक के बीच विवाद हो गया। बताया गया कि एक युवक ने पार्टी के मंडल पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। इससे अन्य कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने युवक को धुन डाला। इस बीच एक महिला ने युवक का बचाव करते उसे बाहर निकाला। अन्य लोग भी उसके पीछे पिटाई करते हुए दौड़ने लगे। वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर युवक को पिटाई से बचाया और उन्हें अलग थलग किया गया। एक दो मिनट के इस घटनाक्रम की वजह से कार्यक्रम स्थल पर काफी देर तक हंगामें की स्थिति रही।

Breaking : राज्य सरकार को 8 सप्ताह के भीतर लोकायुक्त की नियुक्ति करने के आदेश

गौर हो कि मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने ही कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूंसे चलने लगे।
उत्तराखंड सरकार ने सर्वे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे। कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button
Translate »