POLITICSUTTARAKHAND
भाजपा कोर कमेटी की बैठक: मिशन 2022 पर चर्चा सहित हुए कई अन्य निर्णय


देहरादून : भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में विवादित विधायकों के मुद्दों पर भी चर्चा के अलावा, पिछले तीन माह के कार्यक्रमों की समीक्षा, कोर कमेटी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अगले तीन माह के कार्यक्रम तय किए जबकि विधानसभा चुनाव के लिहाज से पार्टी को दिशा निर्देश दिए गए। वहीं भाजपा की सोशल मीडिया टीम की निष्क्रियता सहित कई और पार्टी के अंदरूनी मामलों पर भी चर्चा हुई, जिन्हे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं सूबे की नौकरशाही की मनमानी और कार्यकर्ताओं को तवज्जो न दिए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं के ख़फ़ा होने के मुद्दे पर भाजपा ने प्रत्येक जिले में पार्टी जिलाध्यक्ष की अगुआई में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। इस कमेटी में भाजपा के चार वरिष्ठ कार्यकर्त्ता सदस्य होंगे, जबकि विधायक नामित सदस्य के रूप में कमेटी में रहेंगे। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.