विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में हटाये गए कार्मिकों क़ो नैनीताल हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद कर्मचारियों की जोइनिंग शुरू
विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में हटाये गए कार्मिकों ने नैनीताल हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद 82 कार्मिक आज से फिर काम पर लौट आये हैं। हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के बाद इन कार्मिकों ने शपथ पत्र समेत अन्य कागजात विस सचिवालय में जमा करने शुरू कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने 130 कार्मिकों को स्टे दिया था।
वही विधानसभा अध्यक्ष की कार्यवाई क़ो एक और झटका लगा जब 2016 की भर्ती वालों के बाद आज 2021 की भर्ती वालों क़ो भी कोर्ट से स्टे मिल गया ऐसे में इन्हें भी जल्द ही जोइनिंग की प्रक्रिया के तहत विधानसभा में फिर से काम करने का मौका मिलेगा
इस खबर की पुष्टि स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने की। और कहा कि दीवाली के बाद इस मुद्दे पर कदम उठाए जाएंगे।
साफ हैं विधानसभा में हुई भर्तियों और उसमे रखें गए कर्मियों क़ो हटाकर अपनी पीठ थपथपाने वाली विधानसभा अध्यक्ष और धामी सरकार जिन्हे उनके विधानसभा में रखें वकीलों ने शर्मिंदा होने का पूरा मौका दिया कुल मिलाकर बर्खास्त कर्मचारियों की दीपावली भैया दूज सभी सकून से बितेंगे