CHAMOLI

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की शूटिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत!

गोपेश्वर :  लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की तबीयत शुक्रवार को घाट के रामणी गांव में शूटिंग के दौरान शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही सीएचसी घाट से चिकित्सकों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई । लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के साथ गए संजय नौड़ियाल और उनके बेटे कविलास नेगी ने बताया कि देर शाम को घाट के रामणी गांव में शूटिंग के दौरान अचानक उन्हें घबराहट होने लगी। इसके बाद चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगी और उनका रक्त चाप अचानक बढ़ गया। उन्होंने बताया कि गोपेश्वर से डॉक्टरों की एक टीम रामणी पहुँचने वाली है लेकिन उनकी हालत  सामान्य है और उनको आराम करने की सलाह दी गयी है।

प्राप्त जानकारी  के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना सीएमओ चमोली और सीएचसी में डॉक्टरों को दी। सूचना मिलने के सीएचसी से चिकित्सकों की टीम रामणी गांव के लिए रवाना हो चुकी है । चमोली जिले की  सीएमओ डा. तृप्ती बहुगुणा ने बताया कि सूचना मिलते डाक्टरों की टीम रवाना कर दी गई है उनकी हालत देखते हुए ही निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उनका बीपी अचानक ज्यादा बढ़ गया था जिसके कारण ये परेशानी हुई है। अभी वे रामणि अस्पताल में ही भर्ती हैं।  बता दें कि, हाल ही में श्री नेगी  को हार्ट अटैक आने के चलते देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे समय आराम के बाद अब वे फिर से शूटिंग करने लगे थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »