उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 171 पॉजिटिव केस ,एक्टिव केस की संख्या हुई 2896
देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
उत्तराखंड में आज 171 नए मामले सामने आए, 221 ठीक हुए और 8 मौतें हुईं । राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2896 और रिकवरी दर 95.35% है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना के कुल 24987 सैंपल में से 23663 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य में कोरोना विस्तार की स्तिथि अब कुछ काबू में लग रही है हालांकि हमे अभी भी तीसरी लेहेर के लिए पहले से सचेत रहना होगा और सभी गाइडलाइन का सही तरीके से अनुसरण करना होगा। ऐसा करके ही हम कोरोना मुक्त राज्य की कल्पना कर सकते हैं । राज्य में कोरोना के आंकड़े कुछ कम तोह हुए हैं लेकिन पिछले दो दिनो के आंकड़ों में हमने देखा है की पॉजिटिव केस की संख्या धीमी गति से फिर बढ़ रही है । 20 जून को 136 पॉजिटिव केस आये थे जिसके मुकाबले आज 171 केस तीसरी लेहेर का अंदेशा भी होसकता है।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर कुछ काम होता दिख रहा है हालांकि अभी भी एक्टिव केसेस की संख्या काफी ज्यादा है। कोरोना के मामलों का कम होने से हमे कोरोना को कम नहीं आंकना चाहिए । हम जानते हैं कि रोकथाम इलाज से बेहतर है इसलिए आइए मानदंडों को गंभीरता से लें और देश को तीसरी लहर के प्रभाव से रोकने में मदद करें। अनलॉक के दौरान ज़िम्मेदार बनें और इस घातक वायरस के प्रसार को कम करें। समय पर टीकाकरण करवाएं, डबल मास्क पहनें और उचित स्वच्छता तकनीकों का पालन करें। हम सब मिलकर इसे फैलने से रोक सकते हैं और हजारों लोगों की जान बचा सकते हैं।
देवभूमि मीडिया की पहल तीसरी लहर को रोकना और लोगों को उस खतरे के बारे में सूचित एवं जागरूक करना है । इलाज से बेहतर रोकथाम है #Stopthirdwave