COVID -19UTTARAKHAND

उत्तराखंड में 26 नये कोरोना संक्रमित मिले, 78 रोगी हो गए ठीक

अभी तक संक्रमण के 1845 मामले आए सामने 

उत्तराखंड में कोविड-19 रोगियों की रिकवरी दर है 61.82 फीसदी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 26 नये मामले मिले, वहीं 78 रोगी ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। इस तरह राज्य में अभी तक संक्रमण के 1845 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1189 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना से 623 एक्टिव मामले हैं। 
उत्तराखंड राज्य में शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को मिले 17 नये मामलों में नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग जिला के तीन-तीन, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिला के दो-दो तथा अल्मोड़ा जिला का एक मामला शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड-19 रोगियों की रिकवरी दर 61.82 फीसदी है। वहीं अभी तक लिए गए कुल सैंपलों में मात्र 4.54 फीसदी ही पॉजिटिव पाए गए।
वहीं रात नौ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना संक्रमण के 9 मामले और मिले, जिनमें छह देहरादून, दो हरिद्वार तथा एक मामला उत्तरकाशी जिला का है। वहीं 54 रोगियों को ठीक होने पर राज्यभर के अस्पतालों से छुट्टी मिली है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »