SPORTS

वर्ल्ड कप क्रिकेट खेलों का काउंटडाउन शुरू, दुनिया को इंतज़ार

  • 30 मई को लन्दन के ओवल खेला जाएगा उद्घाटन मुकाबला
  • हर किसी क्रिकेट प्रेमी की आँखे होंगी 22 गज की क्रिकेट पिच पर
  • विराट कोहली के लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण !
देवभूमि मीडिया खेल डेस्क
देहरादून  :  12वें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 30 मई से शुरू होने जा रहे  इस खेल का दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगले 46 दिनों तक दुनिया की नज़रें 22 गज क्रिकेट की पिच पर होगी जहां देश -विदेश के खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। विश्व कप की टीम में इस बार इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज तो होंगे लेकिन पहली बार नहीं खेलेगी जिम्बॉब्वे की क्रिकेट की टीम

उल्लेखनीय है कि क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक देखे और खेले जाने वाले इस खेल के जनक देश इंग्लैंड में पहला विश्व कप 1975 में खेला गया था। वेस्ट इंडीज ने पहला विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था। चार साल बाद हुए विश्व कप में भी कैरेबियाई वर्चस्व कायम रहा। इसे 1983 में कपिल देव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने तोड़ा।

1983 की इस क्रिकेट टीम में सुनील गावस्कर, मदन लाल, मोहिंदर अमरनाथ, कृष्णमचारी श्रीकांत और रोजर बिन्नी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। यह विश्व कप क्रिकेट का टर्निंग प्वांइट था, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एशिया की ओर रुख करने को बेताब था। भारत इसका गढ़ बनने जा रहा था।

1983 के बाद 28 साल बाद (2011) टीम इंडिया ने करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में एक बार फिर भारत को चैंपियन बनाया। हालांकि 2015 में माही की ही अगुआई में टीम सेमीफाइनल में हार गई। लेकिन अब नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में युवा ब्रिगेड के सामने एक और नया अध्याय लिखने की चुनौती होगी।

इस बार क्या होगा पहली बार….एक नज़र

  • 14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन पांचवीं बार रिकॉर्ड इंग्लैंड विश्व की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले वह 1975, 1979, 1983, 1999 में इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन कर चुका है।
  • पहली बार जिम्बॉब्वे की टीम विश्व कप में नहीं दिखेगी। यह पहला मौका है जब आईसीसी विश्व कप में कोई टेस्ट दर्ज प्राप्त टीम नहीं खेलेगी।
  • पहली बार ऐसा होगा जब कोई एसोसिएट सदस्य विश्व कप में नहीं खेलेगा।

 वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण पर एक नज़र ……

  • कुल टीम: 10 
  • खिलाड़ी: 150
  • शहर: 10
  • मैदान: 11
  • मैच: 48
  • दिन: 46

 

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एक नज़र में….

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी

 

  • अब तक के वर्ड कप विजेता ….

वर्ष

मैदान

चैंपियन

कप्तान

1975 लॉर्ड्स वेस्टइंडीज क्लाइव लॉयड
1979 लॉर्ड्स वेस्टइंडीज क्लाइव लॉयड
1983 लॉर्ड्स भारत कपिल देव
1987 ईडन गार्डंस ऑस्ट्रेलिया एलन बॉर्डर
1992 मेलबर्न पाकिस्तान इमरान खान
1996 गद्दाफी श्रीलंका अर्जुन रणतुंगा
1999 लॉर्ड्स ऑस्ट्रेलिया स्टीव वॉ
2003 वॉन्डर्स ऑस्ट्रेलिया रिकी पोंटिंग
2007 केंगिस्टन ओवल ऑस्ट्रेलिया रिकी पोंटिंग 
2011 वानखेड़े भारत महेंद्र सिंह धोनी  
2015 एमसीजी मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया माइकल क्लार्क
  • इस बार दुनिया के इन क्रिकेट मैदानों पर खेला जाएगा विश्व कप 2019 

खेल मैदान

शहर

एजबेस्टन बर्मिंघम
ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड बिस्टल
सोपिया गॉर्डन, कार्डिफ
रिवरसाइड ग्राउंड चेस्टर-ली-स्ट्रीट
लीड्स हेडिंग्ले
लॉर्ड्स लंदन
द ओवल लंदन
ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर
ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम
रोज बाउल साउथम्पटन
काउंटी ग्राउंड टॉटन
  • आईसीसी वन-डे की अब तक की रैंकिंग 

 क्रिकेट रैंकिंग 

टीम

रेटिंग 

1 इंग्लैंड 123
2 भारत 120
3 न्यूजीलैंड 112
4 दक्षिण अफ्रीका 112
5 ऑस्ट्रेलिया 108
6 पाकिस्तान 97
7 बांग्लादेश 90
8 श्रीलंका 76
9 वेस्टइंडीज 76
10 अफगानिस्तान 64
  • इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोच और कप्तान बोले हम सबसे संतुलित

30 मई से शुरू होने जा रहे 12वें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम इंडिया 22 मई को इंग्लैंड रवाना होगी। इंग्लैंड जाने से पहले कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान विराट कोहली ने माना कि यह उनके लिए अबतक का सबसे चुनौतपूर्णा विश्व कप होगा। कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है। साथ-साथ कोहली ने आईपीएल को भी इस विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी बताई।

इस दौरान कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप का अतिरिक्त दबाव होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘अगर हम अपनी क्षमताओं पर खेले, तो हम वर्ल्ड कप वापस ला सकते हैं। यह बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है और यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान 2015 की अपेक्षा अब बहुत मजबूत हैं।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह एक मुश्किल टूर्नामेंट है, लेकिन लीग स्टेज में 9 मैच खेलने से टीम को लय पाने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा कोच-कप्तान दोनों ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी यूनिट का पिलर बताया। वहीं, विराट ने कहा कि पहले ही मैच में जीत का जज्बा बनाए रखना होगा। टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »