UTTARAKHAND

कोरोना का कहर, सचिवालय में कोरोना की दस्तक

देहरादून में कोरोना का संक्रमण यहीं नहीं रुका है। कोविड के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि देहरादून में एक बड़े स्कूल के दो छात्र भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही सचिवालय के एक आईएएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।कोरोना ने स्वास्थ्य महकमे में भी घुसपैठ की है।
CMO कार्यालय के एक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है। वहीं इन सभी लोगों को आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है।बताया गया है कि इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से कुछ को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है। कुछ को घर पर ही आइसोलेट कर एहतियात बरती जा रही है।
अकेले देहरादून में बुधवार को कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 18 रही। उत्तराखंड की बात करें, तो यहां पर पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिला है।वहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से देहरादून में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। राजधानी में जो शख्स मास्क नहीं पहनेगा उस पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »