COVID -19UTTARAKHAND
कोरोना सैंपलिंग की बढ़ानी होगी रफ़्तार,उत्तराखंड अन्य हिमालयी राज्यों से पीछे
कोरोना संक्रमण की सैंपलिंग की गति बढ़ाने के सरकार को प्रयास करने होंगे : अनूप नौटियाल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
लाचार होकर इस दुखद मंजर को देख ही सकते हैं
अधिवक्ता एसएस मेहरा का कहना है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश में आ रहे प्रवासी लोगों को उचित एवं ठोस तरीके के साथ नियंत्रित नहीं किया तो आने वाले समय मे उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय जिलों मे कोरोना वाइरस का संक्रमण खतरनाक रूप धारण कर सकता है, जो की वर्तमान मे सच साबित होता प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण को रोकने के लिए कठोर एवं निर्णायक कार्यवाही करनी होगी।उन्होंने कहा यही गलती शुरुआत में हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई। हिन्दुस्तानियों के डीएनए को देखते हुए गलती यह की गई कि विदेश से आने वाले लोगों का हवाई अड्डे पर तापमान नापकर छोड़ दिया गया बजाय इसके कि सभी विदेश से आने वाली फ्लाइट को समय रहते रोक दिया जाता। उन्होंने कहा चीन ने भी उस संक्रमण को सिर्फ अपने एक प्रान्त तक ही सीमित रखा। हम तो अब लाचार होकर इस दुखद मंजर को देख ही सकते हैं ।