UTTARAKHAND

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 50 दिन, काफी हद तक नियंत्रण में

उत्तराखंड राज्य में कुल सैंपलों की जांच में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों का प्रतिशत मात्र 0.86

सातवें सप्ताह में जांचें गए कुल सैंपलों की जांच में मात्र 0.46 फीसदी सैंपल मिले पॉजीटिव 

राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने की लगातार बढ़ रही है दर 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस 15 मार्च को मिला था, आज रविवार तीन मई को पूरे 50 दिन हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तथा उसके विपरीत ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में है। यह सब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता, सोशल डिस्टेंसिंग सहित उन गाइडलाइन के पालन से संभव हुआ है, जो जीवन रक्षा के लिए जरूरी हैं। 
उत्तराखंड में दो मई को कोरोना संक्रमण के पहले केस को 49 दिन यानी सात सप्ताह हो गए। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कितने केस मिले, यह महत्वपूर्ण बात नहीं है, सबसे अहम यह है कि हम कोरोना से लड़ाई में विजय हासिल कर रहे हैं। बात सप्ताह के किसी दिन एक या दो केस बढ़ने की नहीं है, बात है कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने की। सबसे सुखद है कि स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ रही है। 
वहीं अगर, किसी भी माध्यम से कोरोना संक्रमित रोगी मिलने की सूचना को प्रसारित किया जा रहा है, तो इसके साथ यह बात भी प्रमुखता से बताई जानी चाहिए कि कितने सैंपलों की जांच में कितने सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अनुसार, इस दिन के लिए कोरोना संक्रमण की स्थिति पता चल जाएगी। कोरोना संक्रमण की किसी भी सूचना को प्रसारित करते समय बहुत सावधानी बरतनी होगी तथा उसके जनता पर पड़ने वाले प्रभाव को समझना जरूरी होगा।   
अगर हम समग्र नजरिये से देखें तो उत्तराखंड राज्य में अभी तक कुल सैंपलों की जांच में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों का प्रतिशत मात्र 0.86 है। राज्य के नौ पर्वतीय जिले पूरी तरह कोरोना मुक्त होकर ग्रीन जोन में शामिल हो गए। अगर, हम स्वास्थ्य विभाग के दो मई 2020 के हेल्थ बुलेटिन पर नजर डालें तो अभी तक मिले 59 में से 39 के ठीक हो चुके हैं। यानी कोविड-19 के 66.10 रोगी रिकवर कर चुके हैं। 

सामाजिक चिंतक अनूप नौटियाल ने  राज्य में कोविड-19 के सातवें सप्ताह का आकलन किया है। उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि अभी तक जांचे गए सैंपलों में से 35 फीसदी की जांच सातवें सप्ताह में हुई। सातवें सप्ताह में 11 केस सामने आए, 13 लोग ठीक हुए, वहीं इन्फेक्शन रेट( संक्रमित रोगियों की संख्या) 0.46 प्रतिशत है। यह राज्य के लिए अच्छा रहा है।
वहीं, उत्तराखंड को कोरोना मुक्त राज्य बनाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही लॉकडाउन का पालन करना भी जरूरी होगा। भारत सरकार की हर गाइड लाइन का शतप्रतिशत पालन करना होगा। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »