VIEWS & REVIEWS
कोरोना संकट-पौड़ी के द्वारीखाल की भूखी मुर्गियों को मिला दाना- पानी


मेरी एक fb post पर श्री बन्धु चौधरी ने अपनी समस्या लिखी। पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक के सिरस्वालगांव में बन्धु चौधरी ने रिवर्स पलायन पर चलते हुए पोल्ट्री फार्म (pls see poultry farm pics, 450 मुर्गियां हैं) खोला। यही उनके रोजगार का जरिया है। इधर, कोरोना के बढ़ते खतरे के बाद हुए lockdown से मुर्गियों के समक्ष चारे-दाने का संकट पैदा हो गया। बन्धु चौधरी ने आज मेरी fb post पर अपनी समस्या लिखी।
इस बीच, कोरोना संकट के समय दिल्ली में फंसे उत्तराखंडियों को लाने के लिए सरकार ने मशक्कत शुरू की थी। यह बात भी प्रमुखता से सामने आई कि जिन अधिकारियों के नंबर फ़्लैश किये गए वो उठे ही नही। इन अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से त्रिवेंद्र सरकार को भी किरकिरी का सामना करना पड़ा।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.