POLITICS

कांग्रेस ने कीअतिवृष्टि प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की मांग

  • -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लिखा पत्र
देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बरसात एवं बादल फटने की घटना से हुए जानमाल की हानि पर दुःख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से पीड़ित परिवरों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराये जाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र लिखकर इस सम्बन्ध में शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। 
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में 1 जून को आंधी तूफान के साथ हुई भारी बरसात से राज्य के कई जनपदों में जानमाल की भारी क्षति हुई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के बमोर्थ गांव, टिहरी जनपद के थापला गांव, उत्तरकाशी जनपद के नौगांव गंगटाडी, नैनीताल जनपद के कटमी गजार गांव तथा जनपद पिथौरागढ़ के धौलकांडा गांव के मैथोल तोक सहित कई स्थानों में बादल फटने की घटनाओं से भारी जन हानि हुई है। भारी बरसात के कारण कई गांवों का मुख्य मार्गों से सम्पर्क टूट चुका है जिससे पीडितों तक राहत भी नहीं पहुंच पा रही है।
राज्यभर में हुई बारिस एवं ओलावृष्टि से फल, सब्जी एवं रवि की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। राज्य का किसान पहले ही बैंकोें के कर्ज के बोझ से दबा हुआ है और कई किसान राज्य में आत्महत्या तक करने को मजबूर हुए हैं, ऐसे में उन पर मौसम की यह दोहरी मार उनको आर्थिक तथा मानसिक रूप से कमजोर कर देगी। भारी बरसात की स्थिति के कारण फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ेगा ही कृषकों के आर्थिक हित भी गम्भीर रूप से प्रभावित होंगे। राज्य सरकार के स्तर पर इस दैवीय आपदा से निपटने के लिए यथाशीघ्र समुचित कदम उठाये जाने चाहिए तथा इस दैवीय आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों को शीघ्र उचित मुआबजा दिये जाने के साथ ही किसानों को अतिवृष्टि से हुई हानि का आंकलन कर नुकसान के बदले समुचित राहत राशि प्रदान की जानी चाहिए।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »