मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायतों का हो रहा है खेल, शिकायतकर्ता परेशान

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायतों का हो रहा है खेल, शिकायतकर्ता परेशान।
देहरादून: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल, जो सरकार द्वारा विशेष रूप से जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किया गया था, अब आम जनता के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। जाखन, भागीरथी पुरम निवासी नितिन जोशी ने कई दिन पहले क्षेत्र में बने रम्बल स्ट्रेप स्पीड ब्रेकर को लेकर शिकायत दर्ज की थी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि संबंधित विभागों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इसके बजाय, उनकी शिकायत को एक विभाग से दूसरे विभाग में स्थानांतरित किया जा रहा है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।
नितिन जोशी का कहना है कि उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज की, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। इससे तंग आकर अब वे थक चुके हैं और सरकारी तंत्र की इस लापरवाही से बेहद निराश हैं।
उनका कहना है कि “ये रम्बल स्ट्रेप स्पीड ब्रेकर न केवल शोर कर रहे हैं, बल्कि वाहनों की गति को नियंत्रित करने में भी विफल साबित हो रहे हैं। भारी वाहन जब इनसे गुजरते हैं तो इतने तेज़ झटके लगते हैं कि घर की नींव भी हिलने लगती है।”
नितिन जोशी ने इस संदर्भ में सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर कमेंट पर लिखा है , जिसकी प्रतिलिपि इस प्रकार है:
देहरादून, उत्तराखण्ड।
विषय: मेरे घर के सामने बने स्पीड ब्रेकर से हो रही समस्याओं के संबंध में
सविनय निवेदन है कि मैं नितिन जोशी, 23 भागीरथीपुरम जाखान, का निवासी हूं। मेरे घर के सामने हाल ही में एक स्पीड ब्रेकर बनाया गया है, जिससे हमें और आसपास के निवासियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
1. शोर और ध्वनि प्रदूषण:
इस स्पीड ब्रेकर के कारण वाहन, विशेषकर भारी वाहन, गुजरते समय तेज आवाज़ करते हैं, जिससे हमारे दैनिक जीवन में खलल पड़ रहा है। यह शोर न केवल असुविधाजनक है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।
2. दुर्घटनाओं की संभावना:
यह स्पीड ब्रेकर मानकों के अनुरूप नहीं बना है, जिसके कारण वाहन चालक अचानक ब्रेक लगाते हैं या अनियंत्रित हो जाते हैं। इससे दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ गई है।
3. घर की संरचना पर प्रभाव:
भारी वाहन जब इस स्पीड ब्रेकर से गुजरते हैं, तो उनके झटकों से हमारे घर की नींव और दीवारें प्रभावित हो रही हैं। इससे घर में दरारें पड़ने और संरचनात्मक क्षति की संभावना बढ़ गई है। यदि भविष्य में किसी घर को कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
हम निवासियों को यह समझ नहीं आता कि आवासीय क्षेत्र में इस तरह का स्पीड ब्रेकर क्यों बनाया गया है, जो मानकों का पालन नहीं करता और असुविधा का कारण बनता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पीड ब्रेकर को हटवाने या इसे मानकों के अनुसार सही ढंग से पुनः बनवाने का आदेश देने की कृपा करें। आपकी त्वरित कार्रवाई से हमें इस समस्या से राहत मिलेगी।